How To Withdraw Money From PF Account: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका सैलरी में से कुछ हिस्सा पैसे का पीएफ के तौर पर काटता है। यानी कि प्रोविडेंट फंड के तौर पर काटता है। यह पैसा रिटायरमेंट के लिए बचत के रूप में जमा होता है। जब आप रिटायर होते हैं तो आप इस जमा किये गए PF के पैसे को निकालतें हैं। लेकिन कभी अचानक जरूरत पड़ा जैसे मेडिकल या आपातकालीन स्थिति तो इस परिस्थिति में भी आप अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
देखिये पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने का दो तरीका है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। इस लेख में निचे हमने आपको दोनों तरीकों के बारे में बताया है स्टेप बाई स्टेप तो आपसे अनुरोध है की अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
PF Money Withdrawal- ऑनलाइन
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको EPFO के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, लिंक बगल में दिया गया है। www.epfindia.gov.in
स्टेप 2:- अब आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चर कोड डालकर लॉगिन करना है। लॉगिन करते ही नया पेज ओपन होगा।
स्टेप 3:- अब आपको वहां पर मेनू का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके “ऑनलाइन सर्विसेज” पर क्लिक करना है। क्लिक करते हैं अब आपको Claim (Form-31, 19 & 10C) पर क्लिक करना है।
स्टेप 4:- क्लिक करते हैं नया पेज ओपन होगा जहां पर अब आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल दर्ज करना है, जो की आपके पीएफ अकाउंट से रजिस्टर है। दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करके वेरीफाई करें।
स्टेप 5:- आपके स्क्रीन पर कुछ आपसे पर्सनल डिटेल्स से जैसे कि आपका नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी मांगी जाएगी ध्यानपूर्वक सारे डिटेल्स को दर्ज करें।
स्टेप 6:- ध्यान से दर्ज करने के बाद ‘Proceed for Online Claim’ वाले बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7:- अब आपको PF Advance (Form-31), PF Withdrawal (Form-19) या Pension Withdrawal (Form-10C) में से जो भी ऑप्शन चाहिए, उसे चुनें और क्लिक करें।
स्टेप 8:- अब आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी ध्यानपूर्वक भरें और पैसा निकालने का कारण दर्ज करें। जैसे की मेडिकल जरूरत, घर के लिए खरीदना, बेटे या बेटी की शादी, नौकरी छोड़ना आदि
स्टेप 9:- लास्ट में आपको सबमिट का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा और कुछ ही दिनों के बाद आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
PF Money Withdrawal- ऑफलाइन
चलिए अब जानते हैं कि आप अपना पीएफ का पैसा ऑफलाइन तरीका से कैसे निकाल सकते हैं। ऑफलाइन तरीका से निकलने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी ईपीएफओ ऑफिस जाना होगा वहां पर फॉर्म भरकर पैसा निकालना होगा। फॉर्म तीन प्रकार के होते हैं
- पहले फॉर्म 19: अगर आप नौकरी छोड़ रहे हैं और पीएफ का पैसा निकालना है तो यह फॉर्म को भरना होगा।
- दूसरा फॉर्म 10c: अगर आपको अपना पेंशन का निकासी करना है तो आपको इस फॉर्म को भरना होगा।
- तीसरा है फॉर्म 31: अगर आपको अपना PF पैसा को एडवांस में निकालना है तो आप इस फॉर्म को भरेंगे जैसे की मेडिकल खर्च के लिए, सादी के लिए, या कुछ खरीदारी करने के लिए।
पैसा आने में कितना दिन लगता है
अभी तक आपने जाना की आप अपना पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे निकालेंगे। पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट में आने में कुछ दिन लगता है। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए हैं तो 03 से 07 कार्य दिन में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा और अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरकर पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 से 20 दिन का समय लगेगा।