यूपी के इस जिले के 63 गांवों से होकर गुजरेगा 115 किलोमीटर लंबा Link Expressway , देखें सभी गांवों की लिस्ट

UP Jhansi Link Expressway : उत्तर प्रदेश में 115 किलोमीटर का एक लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जो 63 गांव से होकर गुजरेगा , जिन गांव से होकर गुजरेगा उन गांव का आर्थिक विकास तेज होगा। झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए यह नया लिंक एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है , यूपी जाने 115 किलोमीटर लंबा लिंग एक्सप्रेसवे बनाने की दिशा में काम को शुरू कर दिया है यह लिंक एक्सप्रेसवे झांसी के 6 तहसील और 63 गांव से होकर गुजरेगा। इसमें झांसी के गरौठा , ठहरौली , मोंठ, झांसी प्रथम और द्वितीय तहसील शामिल है। किन-किन गांव से होकर गुजरेगा इसकी लिस्ट आगे आर्टिकल में दी गई है। लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर ड्रोन की मदद से कर वे का कार्य किया जा रहा है सर्व कंप्लीट होने के बाद अगले महीने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। लिंक एक्सप्रेस वे बन जाने से दिल्ली, लखनऊ, आगरा समेत पूर्वांचल जाने का सड़क मार्ग बेहद आसान हो जाएगा।

लिंक एक्सप्रेस वे में कुल 1300 करोड़ रुपये लागत का है अनुमान।

उत्तर प्रदेश के झांसी से जालौन के बीच प्रस्तावित इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में कुल तकरीबन 1300 करोड रुपए लागत का अनुमान लगाया गया है, हालांकि यह फाइनल अभी तय नहीं की गई है। यूपीडा के अधिकारियों का मानना है कि शुरू में 4 लेने का प्रस्ताव है।

इस लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का भी अधिक ग्रहण होगा जमीन अधिग्रहण पर करीब 228 करोड रुपए खर्च होंगे। आईए जानते हैं किन-किन गांव से होकर गुजरेगी यह लिंक एक्सप्रेस वे ?

इन 63 गांव से होकर गुजरेगा लिंक एक्सप्रेस वे

तहसीलगांव का नाम
गरौठा तहसीलगोगल, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का, चक मेढ़का, स्किल बुजुर्ग, नया केरा, लभेरा, गोरा, जुझारपुरा, बिलाटी खेर, रौतनपुरा, टेहरका
टहरौली तहसीलशमशेरपुरा, सुरवई, परगाना, रावतपुरा, पथरेंदी, दिनेरा, दिनेरी, फूलखिरिया, कल्याणपुरा स्टेट, कलौथरा घाट
मोंठ तहसीलबरहेटा, डबरी, पुराचीर, मुसावली, रामनगर, करगुवां, बरल, मोंठ खुर्द, नंदसिया, देवरा, निबि, खिरियाराम, नरी, सिमथरी, मुडई, बिरथारी, मुड़गांव
झांसी प्रथम तहसीलगंगावली, परासार, पाली परासार, खिरिया पाली, मवई गिर्द, बरगढ़, आरी, कोट, लकरा, रोनिजा, चंद्रा, अंबाबाय, कलोथरा, सारमऊ, सिमरा
झांसी द्वितीय तहसीलपुनावली कला, ढिकौली, रक्सा, डगरवाहा
उरई तहसीलफूलपूरा, टिमरौन, गोरन, जैसारी कला, किशोरा, कोटरा, हिलगना, नंधा

मिली जानकारी मुताबिक झांसी लिंक एक्सप्रेस वे के लिए प्रस्तावित गांव को ड्रोन सर्वे आरंभ कर दिया गया है , जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा इसकी मदद से डिफेंस कॉरिडोर और बीडा को भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा सकेगा।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!