UP Roadways Rojgar Mela Today: यूपी रोडवेज में कंडक्टर (परिचालक) बनने का शानदार अवसर , आज लगेगा रोजगार मेला

UP Roadways Rojgar Mela Today : उत्तर प्रदेश में रोडवेज में कंडक्टर बनने का शानदार अवसर , परिवहन निगम विभाग की तरफ से रोजगार मेला का आयोजन कर आज रोडवेज में कंडक्टर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क एवं परिवहन निगम विभाग (UPSRTC) की तरफ से संविदा पर चालक और परिचालक को नियुक्त किया जा रहा है , आज 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बरेली में पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर रोजगार मिला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में महिलाओं को रोडवेज कंडक्टर के लिए आवेदन करने और नौकरी पाने का शानदार अवसर है।

आज लगेगा रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग में आज 18 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के बरेली पुराना बस स्टैंड पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो इस रोजगार मेला में शामिल होकर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर रोजगार मेला में पहुंचे और रजिस्ट्रेशन करें।

यूपी रोडवेज में कंडक्टर (परिचालक) बनने का शानदार अवसर

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में रोडवेज कंडक्टर बनने के लिए महिला किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए इसके अलावा महिला के पास संबंधित मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। हालांकि ऐसी महिलाएं जो कुछ विशेष सर्टिफिकेट रखती है उन्हें वरीयता दी जाएगी जिसमें एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस प्रमाण पत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र शामिल है।

आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि ऐसी महिलाएं जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आती है उन्हें स्वीकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी गई है।

रोडवेज कंडक्टर को हर महीने कितना मिलेगा मानदेय ?

  • 2.02 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
  • प्रतिमाह 22 दिन की ड्यूटी पांच हजार किलोमीटर पूरे करने पर 3000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • इसके साथ इन्हें PF, फ्री ट्रांसपोर्ट पास , नाइट भत्ता भी मिलेगा।

इसके अलावा इन जिलों में भी 18 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला

रोडवेज में महिला कंडक्टरों को नियुक्त करने के लिए अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद , अयोध्या , वाराणसी और अलीगढ़ के साथ बरेली जनपद में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

1 thought on “UP Roadways Rojgar Mela Today: यूपी रोडवेज में कंडक्टर (परिचालक) बनने का शानदार अवसर , आज लगेगा रोजगार मेला”

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!