यूपी बाल वाटिका में 20 हज़ार नए शिक्षक बनने हेतु दूसरे चरण की प्रक्रीया शुरू, UP Pre Primary ECCE Teacher Good News

UP Pre Primary ECCE Teacher Good News: उत्तर प्रदेश में प्रे प्राइमरी बल वाटिका 2025 के तहत लगभग 20 हजार नए एजुकेटर की होगी नौनाती, लोगों के लिए खुशखबरी का अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने प्री-प्राइमरी शिक्षा (बाल वाटिका) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें की अब प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के खाली पड़े कैंपस में बाल वाटिका स्कूल खोले जा रहे हैं। इसके लिए संविदा पर नए एजुकेटर की न्युक्ति यानि की तैनाती की जा रही है। काफी लम्बे समय से उम्मीदवारों का बेसब्री से इन्तिज़ार ख़त्म हुआ है।

ये बाल वाटिका योजना क्या है

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के तक़रीबन 10,000 से अधिक प्राइमरी स्कूलों का विलय पास के स्कूलों में किया गया है। सरकार ने आदेश जारी किया है की जिन स्कूलों के भवन खाली हो गए हैं, वहां अब आंगनबाड़ी बाल वाटिका (Pre Primary School) खोले जा रहे हैं। आपको बता दें की इस आंगनबाड़ी बाल वाटिका में 3 से लेकर 6 साल के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और संविदा पर एजुकेटर (ECCE Educator) की तैनाती की जाएगी।

चलिए अब जानते हैं की कुल कितने एजुकेटर की तैनाती की जाएगी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार में लक्ष्य रखा है की कुल मिलाकर तकरीबन 20,000 से अधिक संविदा एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। यह नियुक्ति अलग-अलग एजेंसियों और सेवा योजना पोर्टल के माध्यम से होगी। आपको बता दें कि सरकार ने यह अभी कहा है की तैनाती दो चरणों में पूरा किया जाएगा पहले चरण में लगभग 10,000 एजुकेटरों को तैनात किया जाएगा और दूसरे चरण में 8800 एजुकेटरों को नियुक्त किया जाएगा।

UP Pre Primary ECCE Teacher Good News
UP Pre Primary ECCE Teacher Good News
UP Pre Primary ECCE Teacher Good News

बाल वाटिका एजुकेटर के लिए योग्यता और मानदेय क्या है

चलिए अब जानते हैं कि विभाग द्वारा जारी किए गए इस तैनाती के लिए कौन-कौन योग्य है। इस ECCE एजुकेटर पद के लिए वही शामिल हो सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में ग्रेजुएशन पास करने का प्रमाण पत्र है वह भी कम से कम 50% अंक के साथ। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास नर्सिंग टीचर ट्रेनिंग NTT या ECCE (Early Childhood Care & Education) कोर्स होना भी अनिवार्य है। इस तैनाती में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हो सकतें हैं।

चलिए अब बात करतें हैं की जितने भी तैनात एजुकेटर होंगे उनका मानदेय कितना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एजुकेटरों को 10,313 रुपए प्रतिमा मानदेय दिया जाएगा। आपको बता दें की तमाम एजुकेटर को 11 महीने के लिए संविदा यानी कि कांटेक्ट बेसिस पर रखा जा रजाएगा, यदि आपका काम अगर अच्छा रहा तो आपकी संविदा आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!