UP Teacher Promotion : उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 1000 से अधिक शिक्षकों को कई साल बाद मिलने जा रही है बड़ी खुशी , राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पुरुष वर्ग के एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक की 15 साल बाद अब प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने सभी मंडली संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों से सहायक अध्यापकों की 2001 से 2019 तक की अनंतिम वरिष्ठता सूची का परीक्षण कर अंतिम सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश और निदेशालय की प्रक्रिया के बाद अब अंतिम वरिष्ठता सूची जल्द जारी होगी।
15 साल बाद मिलने जा रही खुशी
उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एलटी ग्रेड सहायक के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 15 साल बाद अब उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हो चुका है , वर्ष 2009 में प्रमोशन हुआ था लेकिन इन विषयों के शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हो पाया था , लकी वर्ष 2022 में नव विषयों के 994 शिक्षकों की पदोन्नति मिली थी , लेकिन वरिष्ठता सूची के विवाद के कारण 10 विषयों के 1031 शिक्षक पीछे रह गए थे। हालांकि अभी इन सब शिक्षकों के लिए खुशी की लहर है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रक्रिया हुई पूरी , मिली राहत
मामला हाईकोर्ट पहुंचा: शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में कुछ गड़बड़ियां और आपत्तियां थीं, जिसके कारण यह मामला हाईकोर्ट में चला गया।
हाईकोर्ट का आदेश: 24 अप्रैल 2025 को हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द अंतिम वरिष्ठता सूची तैयार की जाए।
आपत्तियां मांगने का निर्देश: इस आदेश के बाद, शिक्षा निदेशालय ने 2 मई और 2 जून को शिक्षकों से कहा कि अगर उन्हें कोई नई आपत्ति है तो वे बताएँ।
कोई नई आपत्ति नहीं: तय समयसीमा के अंदर किसी भी शिक्षक ने कोई नई आपत्ति दर्ज नहीं कराई।
अंतिम सूची तैयार: चूंकि कोई नई आपत्ति नहीं मिली, इसलिए अब अंतिम वरिष्ठता सूची बनाने का काम पूरा हो गया है।