नीट यूजी ऑल इंडिया कोटा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फीस जमा करने की अंतिम तिथि यहाँ देखें NEET UG Counselling 2025

NEET UG Counselling 2025: दोस्तों अगर आपका सपना है कि आप डॉक्टर बनें या मेडिकल फील्ड में करियर बनाएं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। NEET UG Counselling 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस काउंसलिंग का मतलब है कि जो छात्र NEET UG परीक्षा पास कर चुके हैं, अब उन्हें देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अपनी पसंद की सीटें चुनने का मौका मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें की यह पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया MBBS और BDS दोनों कोर्सों के लिए है। जो छात्र NEET UG 2025 पास कर चुके हैं, वे अब MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कुल कितने सीटों पर हो रहा है एडमिशन

अब जानतें हैं की कुल कितने सीटों पर हो रही है एडमिशन। रिपोर्ट के अनुसार इस बार NEET UG 2025 की परीक्षा में तक़रीबन 12.36 लाख छात्र पास हुए हैं, और कॉलेजों की जानकारी दें तो पुरे देशभर में लगभग 775 मेडिकल कॉलेजों हैं जिसमे से MBBS के लिए कुल 1.18 लाख सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा BDS (डेंटल) की भी हजारों सीटें हैं, जिन पर इसी प्रक्रिया के जरिए एडमिशन होगा। छात्रों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है, इस काउंसलिंग के जरिए छात्र देश के सबसे अच्छे सरकारी और निजी टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।

फी जमा करने की अंतिम तिथि

मेडिकल काउंसलिंग समिति यानी कि MCC की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। शेड्यूल के मुताबिक एप्लीकेशन फी का भुगतान करने का अंतिम तिथि भी 28 जुलाई 2025 तक की तय किया गया है। रजिस्ट्रेशन यानी कि पंजीकरण प्रक्रिया करने के बाद छात्रों को चॉइस फिलिंग और अलॉटमेंट की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की चॉइस फिलिंग और अलॉटमेंट की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किया गया है। उम्मीदवार अपने घर में बैठे बैठे इंटरनेट और लैपटॉप की मदद से ही अपना मनपसंद कॉलेज और मनपसंद कोर्स को चूस यानी की चयन कर सकते हैं। तमाम छात्रों को मेडिकल काउंसलिंग समिति के तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि रजिस्ट्रेशन करते समय अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को तैयार रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने में कोई भी परेशानी ना हो। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक बार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्देश को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!