Rojgar Mela July 2025: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका सामने आ रहा है नौकरी पाने का, रिपोर्ट के मुताबिक युवा कांग्रेस 19 जुलाई 2025 को पटना के गांधी मैदान ज्ञान भवन में बंपर रोजगार मेला का आयोजन करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस रोजगार मेला के तहत तकरीबन 5000 से लेकर 6000 युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो रहा है बिल्कुल निशुल्क उम्मीदवार कोई भी तरीका इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। खबर यह भी सामने आ रही है कि इस रोजगार मेला में तकरीबन 120 से अधिक कंपनियां शामिल होने वाली है, जो अभ्यर्थियों के उनके योग्यता के मुताबिक नौकरी प्रदान करेगी।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिव और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब विकास ने शनिवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी है कि 19 जुलाई 2025 को पटना गांधी मैदान के ज्ञान भवन में बंपर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तकरीबन 6000 से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें भाग लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रोजगार मेला में 120 से अधिक कंपनियां शामिल होने वाली है जिसमें फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है।
बात करें सैलरी की तो सैलरी हर कंपनी का अलग-अलग रखा गया है रिपोर्ट के मुताबिक हमें पता चला है कि इसमें ₹8000 प्रति महीना से लेकर 32000 प्रति महीना तक सैलरी वाला नौकरी उपलब्ध रहेगा। जितने भी युवा इस रोजगार मेला के लिए इच्छुक और योग्य हैं वह 19 जुलाई 2025 को इस जॉब फेयर में शामिल होना ना भूलें।