BPSC Calendar 2025 Out : नया बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी, शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां हुई जारी

BPSC Calendar 2025 Out : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है परीक्षा कैलेंडर में अलग-अलग परीक्षाओं की डेट और आवेदन तिथियां शामिल है , बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2025 का आयोजन नवंबर दिसंबर 2025 में किया जाएगा हालांकि अभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू है, आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

बिहार में विशेष विद्यालय अध्यापक के कुल 7279 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें बिहार के कक्षा 1 से लेकर 5 तक के कुल 5534 स्पेशल शिक्षक के पद और कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए कुल 1745 शिक्षक के पद शामिल थे। बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

BPSC Exam Calendar: 38 भर्ती परीक्षाओं की डेट हुई जारी

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से बिहार के कल 38 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं की डेट को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है इसमें अलग-अलग भर्तियों के प्रीलिम्स , मेंस और इंटरव्यू की डेट शामिल की गई है। बीएससी ने परीक्षा कैलेंडर को आधिकारिक रूप से ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कैलेंडर की पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएससी कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाओं की तिथियां

कुछ भर्तियों में मुख्य परीक्षा , प्रीलिम्स परीक्षा और साक्षात्कार तीनों होते हैं , ऐसी तीन चरणों वाली परीक्षाओं की प्रीलिम्स डेट नीचे देख सकते हैं।

पद का नामरिक्तियांप्रारंभिक परीक्षा
जिला सांख्यिकी अधिकारी4703-08-2025
एकीकृत CCE 71वीं129813-09-2025
अवर श्रेणी लिपिक2620-09-2025
परियोजना प्रबंधक, उद्योग विभाग9नवंबर/दिसंबर 2025

दो चरणों में संपन्न होने वाली भर्ती परीक्षाओं की डेट

पद का नामरिक्तियांपरीक्षा तिथिपरिणाम
ITI उप प्रधानाचार्य5017-08-2025
खनिज विकास अधिकारी1509-10 अगस्त 2025
मोटर वाहन निरीक्षक2809-10 अगस्त 2025
सहायक वन संरक्षक12TVD

केवल साक्षात्कार के जरिए संपन्न होने वाली भर्ती परीक्षाओं की डेट

पद का नामरिक्तियांसाक्षात्कार तिथि
सहायक प्रोफेसर (राज्य चिकित्सा कॉलेज)1711अगस्त-सितंबर 2025
आयुर्वेदिक/तिब्बी/होम्योपैथिक महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर116टीबीडी
बॉयलर निरीक्षक1टीबीडी
तकनीकी शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष/प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर865टीबीडी

बीएससी ने परीक्षा कैलेंडर को आधिकारिक रूप से ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कैलेंडर की पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!