UP TET Notification 2025: यूपी टेट करने का मौका , शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन को लेकर आयोग का नोटिस

UP TET Notification 2025: उत्तर प्रदेश में डीएलएड और b.Ed की परीक्षा पास करने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को जल्द से जल्द शुरू करने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है , नोटिस में बताया गया की अति शीघ्र सर्व सम्मति से शिक्षक पात्रता परीक्षा को शीघ्र संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा की गई बैठक के दौरान नोटिस जारी कर दी गई है , नोटिस में शिक्षक पात्रता परीक्षा के अलावा कई अन्य जानकारियां भी जारी की गई है।

UPTET Notification Good News: यूपीटीईटी को लेकर भी फैसला

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से गुरुवार को बुलाई गई बैठक में चार महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेते हुए सार्वजनिक रूप से नोटिस जारी किया गया है , नोटिस में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर भी अपडेट जारी की गई है , नई भर्ती को लेकर अध्ययन की अड़चन दूर होने से संबंधित सूचना देने के साथ-साथ ही आयोग ने UPTET को भी जल्द कराने का फैसला लिया है। क्योंकि आखिरी बार यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी 2022 , UPTET 2021 कराई गई थी, तब से लेकर अब तक 4 साल हो चुके हैं।

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में लिए गए कई अन्य फैसले

आयोग द्वारा दिनांक 24 जुलाई, 2025 को आयोजित बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए , जिसमें बताया गया कि

  • विज्ञापन संख्या 01/2022 से संबंधित प्रशिक्षित स्नातक (TGT) परीक्षा की तिथि एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दी जाएगी।
  • विज्ञापन संख्या 51 (सहायक आचार्य) का मूल्यांकन संबंधी कार्य आयोग द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2025 से प्रारंभ किया जाएगा।
  • उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, निदेशक, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा अपने अधियाचन प्रारूपों को अनुमोदित करते हुए आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है। आयोग एवं संबंधित विभाग तथा एन०आई०सी० के मध्य ई-अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए दिनांक 25 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे एक बैठक अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में आहूत की गई है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की प्रक्रिया का शुभारंभ

आयोग द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!