Agniveer Good News: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अग्नि वीरों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐलान किया है कि जितने भी युवा जो इंडियन आर्मी में अग्नि वीर योजना के तहत अपना अपना सेवा पूरा करेंगे उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल यानी की यूपी पुलिस में भारती के समय 20% का आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह आरक्षण केवल उन्हें युवाओं को मिलेगा जो अग्नि वीर बनकर सेवा पूरा कर चुके रहेंगे। यूपी सरकार का देश के युवाओं के लिए यह एक बड़ा कदम है।
सीएम योगी ने भारत देश के तमाम इंडियन आर्मी के जवानों की वीरता और साहस के प्रशंसा और सराहना की है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश के जवान हमारे देश का गौरव है। योगी जी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र किया और कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने भारत की ताकत और वीरता को दुनिया के सामने दिखा दिया।
हमारी सरकार ने तय किया है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
'अग्निवीर' के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वे जवान रिटायर हो कर आएंगे, उत्तर प्रदेश पुलिस बल में हम ऐसे जवानों को 20% आरक्षण देने की व्यवस्था कर रहे हैं… pic.twitter.com/f6p7Kjr2Zk
ऑपरेशन सिन्दूर का भी जिक्र किया
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों को सिर्फ 22 मिनट में नष्ट कर दिया।” उन्होंने बताया कि उस समय पाकिस्तान को तुर्की, चीन और कई अन्य देशों से समर्थन मिल रहा था। इसके बावजूद, भारत की सेना ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और पाकिस्तान को हार मानकर आत्मसमर्पण करना पड़ा। आपको बता दें की योगी सरकार के द्वारा इस घोषणा का मकसद यह है कि देश की सेवा करने वाले युवाओं को सम्मान और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिले। सरकार चाहती है कि सेना से लौटे हुए अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस जैसे विभागों में स्थायी रोजगार मिले।