Agriculture Department Samvida Computer Operator : यूपी कृषि विभाग में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन शुरु

Agriculture Department Samvida Computer Operator : यूपी में आउटसोर्स के जरिए कृषि विभाग के अंतर्गत अलग-अलग जनपदों में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है , यह नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, में 78 पोस्ट के लिए जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म 9 अगस्त 2025 तक भर सकते हैं , कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर सिलेक्टेड उम्मीदवारों को
14000 रुपये सैलरी के साथ-साथ PF ESI और अन्य प्रकार की मेडिकल सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे।

वर्गरिक्ति
UR37
OBC4
ST/SC37
कुल 78

कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन ?

कृषि विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थी किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का नॉलेज और CCC या O Level या PG Diploma in Computer सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी 25 शब्द पर मिनट और अंग्रेजी 30 शब्द पर मिनट की स्पीड से टाइपिंग भी आनी चाहिए। आवेदन फॉर्म भरने की आयु की बात करें तो 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं हालांकि ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन सभी को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

अलग-अलग सरकारी विभागों और कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पोस्ट पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन अलग-अलग एजेंसी के द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें अभ्यार्थियों को संविदा के आधार पर रखा जाता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होती , बल्कि अभ्यर्थियों का सिलेक्शन मेरिट , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर होता है।

कैसे करें आवेदन ?

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सेवा आयोजन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे। इसके अलावा अपने जिले के जिला सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर ऑफलाइन तरीके से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें!

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!