Bihar Police Constable Drive Big News: जितने भी लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल के नए विज्ञापन का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार आज खत्म हुआ। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल (CSBC) ने ड्राइवर कांस्टेबल बिहार पुलिस के लिए नई तैनाती का विज्ञापन को जारी कर दिया है। जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक ड्राइवर कांस्टेबलके लिए कुल 4361 नए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और पंजीकरण करने का अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। तमाम इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं वह CSBC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के बारे में अभी तक कोई भी अपडेट समय नहीं आया है जल्द आपको सूचना दे दी जाएगी। इस तैनाती से जुड़ी है डिटेल जानकारी जैसे आयु सीमा, शिक्षण योग्यता, आवेदन शुल्क विस्तार पूर्वक नीचे आपको बताया गया है आपसे अनुरोध है अंत तक बने रहे।
Bihar Police Constable Drive योग्यता
सबसे पहले शिक्षण योग्यता की बात की जाए तो आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या कोर्ट से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल और हेवी मोटर व्हीकल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है, तभी आपको इसके लिए योग्य माना जाएगा।
अब बात करते हैं आयु सीमा की तो न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तक रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा28 वर्ष तक रखा गया है। आपको बता दें कि अलग-अलग कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा तय किया गया है जिसकी जानकारी आपको विज्ञापन में विस्तार पूर्वक बताई गई है, तो आवेदन करने से पहले एक बार विज्ञापन को जरूर पढ़ें जो कि आपको इसके CSBC के ऑफिशल वेबसाइट पर मिलेगी।
केटेगरी वाइज तैनाती की डिटेल जानकारी
Category | Posts |
GEN | 1,722 |
EWS | 436 |
SC | 432 |
ST | 24 |
EBC | 757 |
BC | 492 |
BC- Female | 248 |
Total | 4,361 Posts |
फिजिकल एलिजिबिलिटी क्या क्या चाहिए
पुरुष:
सबसे पहले पुरुषों का दौड़ होगा जिसमें पुरुषों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 7 मिनट के अंदर पूरा करना होगा। उसके बाद आपका हाई जंप होगा जिसमें आपको तीन फीट 6 इंच की ऊंचाई को एक बार में पर करना है। अब उसके बाद आपको 10 फीट लंबी कूद लगाकर लॉन्ग जंप को पास करना है। हाइट की बात करें तो सामान्य वर्ग के पुरुषों के का न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर होना चाहिए और जितने भी पिछड़े वर्ग / अति पिछड़े वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं उनका न्यूनतम हाइट 160 सेंटीमीटर रखा गया है। छाती की बात करें तो बिना फुलाए आपको छाती 81 सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलने के बाद 86 सेंटीमीटर तक फूलना चाहिए। 16 पाउंड का गोला को 14 फीट तक फेंकना होगा।
महिला:
महिलाओं को 1 किलोमीटर की दौड़ को 3 मिनट में पूरी करनी होगी। उसके बाद इनका ऊँची कूद (High Jump) होगा जिसमे 3 फीट 6 इंच की ऊँचाई तक कूदना जरूरी है। अब लंबी कूद (Long Jump) होगा जिसमे 7 फीट की लंबी कूद करनी होगी। सभी वर्गों के महिलाओं की लम्बाई कम से कम 155 सेमी जरूरी है और न्यूनतम वजन 48 किलो होना चाहिए। महिलाओं को 12 पाउंड का गोला 8 फीट तक फेंकना होगा। तभी इनका सिलेक्शन होगा।
Bihar Police Constable Drive आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको CSBC के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपको अप्लाई नाउ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म का डिटेल्स मिलेगा। उस पर क्लिक करके ध्यानपूर्वक सारे डिटेल्स के भरें, भरने के बाद कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको भी स्कैन करके अपलोड करना है। अपलोड करने के बाद अपने-अपने वर्ग / कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट निकालना ना भूलें भविष्य में काम आएगा। आवेदन शुल्क की बात की जाए तो अगर आप जरनल / ईडब्लूएस / बीसी या ईबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी है तो आपका 675 रुपया आवेदन शुल्क लगेगा। वही पर जितने भी एससी / एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी है उनका मात्र ₹180 रखा गया है आवेदन शुरू का भुगतान ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होगा।