CTET Big Update! परीक्षा में बदलाव अब से 4 पेपर, B.Ed धारकों के लिए खुशखबरी, पूरा अपडेट यहाँ पढ़ें

CTET Big Update: सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक सीटेट परीक्षा में कुछ बड़े-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं जो आपको पता होना आवश्यक है। बदलाव जानने से पहले आप यह जान लीजिए की नोटिफिकेशन अभी तक क्यों नहीं आया? हर साल तो मार्च या अप्रैल तक सीटेट की नोटिफिकेशन जारी हो जाती थी लेकिन इस बार जुलाई महीना बीतने को है लेकिन अभी तक विज्ञापन का कुछ अता पता नहीं है। लाखों अभ्यर्थी जो जुलाई सेशन के सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनको बता दे की इस बार जुलाई 2025 का सीटेट परीक्षा में कुछ बड़े-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं इस वजह से नोटिफिकेशन आने में इतनी देरी हो रही है।

CTET Big Update- क्या हैं वह बड़े बड़े बदलाव

चलिए अब जानते हैं कि सीटेट परीक्षा में क्या बदलाव हुआ है। जैसा कि आपको पता होगा कि अब तक सीटेट साल में एक या दो बार आयोजित होता था जो की सेकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा आयोजित होता था। लेकिन अब से सीटेट परीक्षा को हर साल चार बार आयोजित कराया जाएगा। यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत लिया गया है। आपको बता दें कि इस बदलाव का उद्देश्य शिक्षक बनाने की प्रक्रिया को आसान और बेहतर करना है, इसलिए विभाग ने इसने नियम को अपनाया है।

अब थोड़ा विस्तार पूर्वक समझते हैं पहले सीटेट परीक्षा में दो पेपर होता था पहला पेपर 1 यह वह छात्र देते थे जिनको कक्षा एक से पांच के बिच यानि की प्राइमरी शिक्षक बना होता था। उसके बाद होता था पेपर 2 ये परीक्षा वो लोन देतें थें जिनको कक्षा 6 से 8 यानी की उपर प्राइमरी शिक्षक बनना होता था। लेकिन अब नया सिस्टम आ चुका है जिसमें सीटेट परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी।

पेपरस्तरकौन कौन दे सकता है
पेपर 1प्री प्राइमरी (बाल वाटिका)यह पेपर वह लोग दे सकते हैं जो नर्सरी या आंगनबाड़ी शिक्षक बनना चाहते हैं।
पेपर 2प्राइमरी (कक्षा 1 से 5)यह पेपर उनके लिए है जो प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं।
पेपर 3अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8)यह पेपर उनके लिए है जो उच्च प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं।
पेपर 4टीजीटी और पीजीटी (कक्षा 9 से 12)अगर आप माध्यमिक या उच्च माध्यमिक शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको यह पेपर देना जरूरी है।
CTET Big Update
CTET Big Update

B.Ed धारकों के लिए खुशखबरी

जिनके जिनके पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या विश्वविद्यालय से B.Ed की डिग्री है उनके लिए खुशखबरी का अपडेट है। अभी तक प्राइमरी शिक्षक (कक्षा 1 से 5) के लिए सिर्फ D.El.Ed (डिप्लोमा) मान्य था। लेकिन अब B.Ed डिग्री धारकों को भी प्राइमरी स्तर पर शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा अधिनियम 2025 लागू होने के बाद – एक वर्षीय और दो वर्षीय B.Ed डिग्री सभी स्तरों (बाल वाटिका से 12वीं तक) के लिए मान्य होगी। इससे B.Ed वाले उम्मीदवारों को नई संभावनाएं मिलेंगी।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!