ECCE Educator News: आंगनबाड़ी बाल वाटिका में संविदा एजुकेटर बनने का शानदार अवसर , इस जिले में 171 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

ECCE Educator News Notification Out : उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी बाल वाटिका में संविदा एजुकेटर बनने का शानदार अवसर है उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी की सभी 75 जिलों में आउटसोर्स के जरिए संविदा एजुकेटर रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा के लिए संविदा के आधार पर ECCE EDUCATOR को तैनात किया जा रहा है अलग-अलग जनपदों में अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन भी आमंत्रित की जा रही है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और अयोध्या में आवेदन आमंत्रित किया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी बाल वाटिका में 11 महीने के लिए आउटसोर्स के जरिए एजुकेटर को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है , इन एजुकेटरों को सरकार की तरफ से 10313 रुपए मानदेय के साथ-साथ PF , ESI , मेडिकल सुविधा के साथ-साथ छुट्टी और अलग-अलग सुविधा दिए जाएंगे।

आंगनबाड़ी बाल वाटिका में संविदा एजुकेटर बनने का शानदार अवसर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और अयोध्या में आंगनबाड़ी बाल वाटिका में ECCE Educator को नियुक्त करने के लिए , प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके लिए यूपी के सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पदनामकुल ईसीसीएस एजुकेटरपद हेतु आवश्यक न्यूनतम अर्हताआयु सीमानियुक्ति का प्रकारसंविदा अवधिमानदेय
ईसीसीएस अनुदेशक171 (159 विद्यालय अधिक नामांकन वाले एवं 12 पीएम श्री विद्यालय 2023-24)विधि द्वारा स्थापित एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत के अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट होगी अथवा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एनओटीटी/सीटीटी(नर्सरी)/डीओपीएसआरईओ का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो।आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 01 जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक न हो।संविदा (आउटसोर्सिंग के माध्यम से)11 माहरु0 10313/- प्रतिमाह (पीएफ+ईएसआई सहित)

जानिए कैसे होगा आवेदन ?

उत्तर प्रदेश में बाल वाटिका में एक एजुकेटर के लिए अलग-अलग एजेंटीयों के द्वारा नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर जारी किया जा रहा है , अभ्यर्थी अपने गृह जनपद के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर अपनी आवश्यक जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय पर भी जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!