Govt Employees DA Hike Good News: केंद्र सरकार के तमाम कर्मचारियों के लिए बहुत ही खुशखबरी का खबर सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता यानी कि दर्नेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। सरकार ने इसके बारे में विस्तार पूर्वक बैठक भी की है। दर्नेस अलाउंस यानी कि महंगाई भत्ता वह राशि होता है जो कर्मचारी को उनकी सैलरी से अलग से दी जाती है। महंगाई भत्ता देने का मकसद बढ़ती हुई महंगाई के असर को कम करना होता है।
आपको बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार तमाम सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानि की दर्नेस अलाउंस (DA) हर साल दो बार बढ़ती है। पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई मई में, आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी केंद्रीय कर्मचारियों को दर्नेस अलाउंस (DA) 55% मिल रहा है। खबर सामने आ रही है कि जुलाई 2025 में कर्मचारियों का दर्नेस अलाउंस (DA) 55% से 59% तक बढ़ाया जा सकता है। यानी की 4% की बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। आईए जानते हैं इसके मामले में विस्तार पूर्वक की सरकार ने क्या कहा है? कब तक लागू किया जाएगा और इसके बारे में क्या अपडेट सामने आया है।
DA बढ़ाने का आधार क्या होता है
चलिए अब जानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का आधार क्या होता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक DA की गणना AICPI-IW (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़े के मुताबिक होता है। रिपोर्ट के मुताबिक मई 2025 तक या आंकड़ा इंडेक्स 144 पर पहुंच गया है। वहीं पर रिपोर्ट के मुताबिक़, इंडेक्स पॉइंट में पिछले तीन महीना से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बात करें मार्च 2025 की तो इंडेक्स पॉइंट 143 था। अप्रैल 2025 में बढ़कर 143.5 हो गया और मई 2025 में बढ़कर 144 हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर जून 2025 में इंडेक्स पॉइंट 144.5 तक पहुंचता है तो इसका 12 महीने का औसत 144.7 हो जाएगा। इसके मुताबिक कर्मचारियों का दर्नेस अलाउंस (DA) की गणना करने पर 58.85 बनता है लेकिन इसको राउंड फिगर में कन्वर्ट करके 59% दर्नेस अलाउंस (DA) लागू कर दिया जाएगा।
DA की गणना कैसे की जाती है
DA (%) = [(पिछले 12 महीनों का CPI-IW औसत – 261.42) ÷ 261.42] × 100
यहाँ 261.42 बेस इंडेक्स है, जिसके आधार पर DA बढ़ाया जाता है।
इस फॉर्मूले के हिसाब से जुलाई 2025 में 4% की बढ़ोतरी बन रही है।
DA बढ़ोतरी की घोषणा कब तक होगी
जैसे ही DA बढ़ाने की खबर सामने आया लाखों कर्मचारियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब वह इंतजार कर रहे हैं कि इसकी घोषणा कब तक की जाएगी। देखिए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक DA जुलाई 2025 तो जुलाई में लागू होना था लेकिन आपको बता दें कि सरकार जुलाई की घोषणा अक्षर सितंबर या अक्टूबर में करती है। आमतौर पर देखा गया है कि DA जुलाई की घोषणा त्यौहार के सीजन जैसे की दिवाली के अवसर पर किया जाता है, तो इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई 2025 DA बढ़ोतरी की घोषणा अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह तक होने की संभावना है।
8th पे कमीशन सैलरी कब से लागू किया जाएगा
देखिये हार बार केंद्र सरकार आमतौर पर नया वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू करती है। लेकिन अगर रिपोर्ट देर से आती है, तो सैलरी में बढ़ोतरी का पैसा बकाया (Arrears) के रूप में दिया जाएगा। मतलब, जनवरी 2026 से नई सैलरी लागू मानी जाएगी, भले ही लागू करने की तारीख बाद में आए।
जुलाई 2025 में DA बढ़ने से कर्मचारियों को राहत मिलेगी। महंगाई के असर को कम करने में यह बढ़ोतरी मददगार होगी। 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया भले ही धीमी हो, पर फिलहाल DA से फायदा मिलेगा।