Delhi Govt Free Laptop Scheme : बढ़ रहे इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी नए दौर में सरकार की तरफ से युवाओं को कंप्यूटर की दुनिया में सशक्त बनाने के लिए फ्री लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है। कई राज्य सरकारों के द्वारा फ्री लैपटॉप तो कई सरकारों के द्वारा टैबलेट दिए जाते हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में दसवीं पास स्टूडेंट को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है , दसवीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले 1200 मेधावी छात्रों को दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप वितरण किया जाएगा , खास बात यह है कि लैपटॉप में i7 प्रोसेसर लगा होगा।
फ्री लैपटॉप वितरण योजना को लेकर मंगलवार को यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी है , इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि
ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं , मुख्यमंत्री डिजिटल शिक्षा योजना (Mukhya Mantri Digital Education Scheme) के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों के उन छात्रों को i7 लैपटॉप दिए जाएंगे जिन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत उठाया गया कदम
सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप मेधावी छात्रों को दिए जाने का यह निर्णय नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया है , यह छात्रों के भविष्य की डिजिटल शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। सरकार की तरफ से इस योजना पर 8 करोड रुपए खर्च किया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में CBSC मानकों पर बनेंगे ICT लैब्स
शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में सीबीएसई के मानकों के अनुसार आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) लैब स्थापित किए जाएंगे , जिसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी और डिजिटल शिक्षा से जोड़ना होगा। दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है, जिसके तहत कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी स्कीम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में 100 आईसीटी लैब बनाई जाएगी , इन लाइफ में 40 कंप्यूटर रखे जाएंगे।