RSSSB Teacher Notification: बनना है सरकारी विद्यालय का टीचर तो आप सभी के लिए है शानदार अवसर , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से तृतीय श्रेणी शिक्षक के 7759 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी कर ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह नियुक्तियां रेट मेंस परीक्षा के माध्यम से की जाएंगे। इसको लेकर जल्दी ही आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू होगा इसके बाद उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
इनमें कक्षा एक से पांच तक के लिए कुल 5536 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए 2123 पद निर्धारित किए गए हैं। राजस्थान में सरकारी शिक्षक की या नियुक्तियां प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के अंतर्गत की जाएगी।
लेवल 1 के तहत कुल 5536 पदों पर जारी नोटिफिकेशन
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के लिए लेवल वन के अंतर्गत कुल 5000 पद निर्धारित किए गए हैं वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग में भी इसमें से संस्कृत विषय के लिए 187 पद और सामान्य शिक्षा के लिए 449 पद आरक्षित किए गए हैं। लेबल 1 के तहत कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक की नियुक्ति होती है।

लेवल 2 के तहत कुल 2123 पद शामिल
संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेवल-2 , जो कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक के लिए है , विषयवार जानकारी देखें।
विषय | पदों की संख्या |
---|---|
संस्कृत | 389 |
हिंदी | 174 |
अंग्रेजी | 221 |
सामाजिक विज्ञान | 296 |
गणित एवं विज्ञान | 1043 |

जानिए कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन ?
लेवल वन और लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
पद का स्तर | न्यूनतम शैक्षणिक जानकारी | अनिवार्य परीक्षा उत्तीर्ण |
---|---|---|
लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) | 12वीं पास और दो वर्षीय डीएलएड (D.El.Ed.) | रीट लेवल-1 परीक्षा |
लेवल-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) | स्नातक (Graduation) की डिग्री और बीएड (B.Ed.) | रीट लेवल-2 परीक्षा |
कब से कब तक होगा आवेदन ?
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फीस से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही एक विस्तृत विज्ञापन के माध्यम से जारी की जाएगी।