भारत सरकार के INTELLIGENCE BUREAU (खुफिया विभाग) में सहायक के 3717 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

INTELLIGENCE BUREAU GOVERNMENT OF INDIA , IB ACIO Notification : भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो जिसे आमतौर पर खुफिया विभाग के नाम से जाना जाता है , के तहत सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के कुल 3717 पदों पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 12वीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पदों की संख्या की बात करें तो 3717 पदों में से जनरल के लिए 1537 पद , ईडब्ल्यूएस के लिए 442 पद , ओबीसी के लिए 946 पद , एससी के लिए 566 पद और एसटी वर्ग के लिए 226 पद डिवाइड किया गया है।

खुफिया विभाग सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी पद के लिए आवेदन फार्म 19 जुलाई 2025 से लेकर के 10 अगस्त 2025 तक भरे जाएंगे , इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा , इंटरव्यू डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 7 के अनुसार 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये महीने तक की सैलरी दी जाएगी , योग्य अभ्यर्थी आवेदन लिंक एक्टिवेट होने के बाद वेबसाइट mha.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!