Jal Jivan Misson List 2025 : गांव के पानी टंकी के चयनित लोगों की लिस्ट जारी , देखें जल जीवन मिशन नई लिस्ट

Jal Jivan Misson List 2025: भारत सरकार के द्वारा हर घर जल अभियान वर्ष 2019 से 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की थी। जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव में पानी टंकी का निर्माण कर घर-घर तक पाइपलाइन की मदद से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पानी टंकी की देखभाल के लिए और इसके संचालन के लिए गांव के कई लोगों की भी नियुक्ति की गई है।

जल जीवन मिशन (Jal Jivan Misson) जिसे केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में पीने की पानी की व्यवस्था को पाइपलाइन फैलाकर और टंकी निर्माण के द्वारा किया जा रहा है। अगर आपके ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण हुआ है और आपके गांव में भी पाइपलाइन के द्वारा अब पानी की सप्लाई की जाएगी तो आपके गांव के पानी टंकी में कई लोगों को नौकरी दी गई होगी। पानी टंकी के संचालन में आपके गांव के कौन-कौन से लोग शामिल हैं , इसे जल जीवन मिशन नई लिस्ट डाउनलोड कर देख सकते हैं।

Jal Jivan Misson List 2025

गांव गांव में लगी पानी टंकी पर पानी टंकी के संचालन और निर्माण में इंजीनियर ,बिल्डर, राजमिस्त्री , हेल्पर , प्लंबर पानी टंकी ऑपरेटर जैसे अलग-अलग पदों पर लोगों को तैनात किया गया है। आपके गांव में लगी पानी टंकी पर किन लोगों को पंप ऑपरेटर के रूप में सिलेक्ट किया गया है इसकी जानकारी जल जीवन मिशन की लिस्ट डाउनलोड कर देख सकते हैं।

Jal Jivan Misson New List 2025 : कैसे देखें जल जीवन मिशन लिस्ट ?

  • जल जीवन मिशन लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जल जीवन मिशन नई लिस्ट रिपोर्ट के वेबसाइट https://ejalshakti.gov.in/ पर जाएं।
  • अब इसके बाद Village बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते हैं एक नया विंडो खुलेगा , अब यहां पर आवश्यक जानकारी को सेलेक्ट करें।
  • पहले स्टेप में राज्य सेलेक्ट करें।
    • दूसरे स्टेप में जिला सेलेक्ट करें।
      • तीसरी स्टेप में तहसील सेलेक्ट करें।
        • चौथे स्टेप में ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें।
  • सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद अब दिए गए Show बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके ग्राम पंचायत के पानी टंकी पर तैनात सभी लोगों (Women identified for field test kit (FTK) testing) की लिस्ट आ जाएगी।

उपर्युक्त दिए गए डिटेल्स को पढ़ाते हुए आप अपने ग्राम पंचायत में पानी टंकी और पानी की क्वालिटी का स्टेटस तो चेक ही कर सकते हैं इसके अलावा आपके गांव में पानी टंकी को किन लोगों को ऑपरेट करने का की जिम्मेदारी दी गई है और कौन लोग फील्ड पर जाकर टेस्टिंग करेंगे उनकी भी डिटेल्स देख सकते हैं।

पानी टंकी में काम करने वाले को 6000 से 8000 रुपए तक मिलता है मानदेय

डिजिटल मीडिया के मुताबिक पानी टंकी पर कार्य करने वाले लोगों को 6000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक का मानदेय दिया जाता है हालांकि यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसकी आधिकारिक जानकारी के लिए आधिकारिक सोर्स को पढ़ें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!