KVS NVS School Teacher News: जितने भी लोग टीचर बनने का ख्वाब देख रहे हैं आप उनका सपना पूरा हो सकता है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में 12000 से अधिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इन खाली पदों की जानकारी खुद सरकार की तरफ से सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बुधवार को खुद इसकी सूचना दी है बकायदा लिखकर बताया था की केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में भारी शिक्षकों की कमी चल रही है। उनके लिखित बयान के अनुसार यह पता चला कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में तकरीबन 7765 और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में तकरीबन 4,323 शिक्षक को की ऐसे पद है जो कई महीनो से खाली पड़े हुए हैं। इन दोनों को कुल मिलाकर 12,088 पद होते हैं।
इतना ही नहीं उनके लिखित रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि राष्ट्रीय राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में कुल 143 पद और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद (NCTE) में कुल 60 पद ऐसे हैं जो कई महीनो से खाली पड़े हुए हैं। उन्होंने साफ-साफ यह बताया है कि तमाम खाली पद यह दिखता हैं कि देशभर में स्कूल के स्टाफ और टीचरों की कितनी बड़ी समस्या है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि बहुत ही जल्द इन तमाम खाली पदों को भरा जाएगा, इसके लिए विभाग बहुत ही जल्द नोटिफिकेशन भी जारी करने वाला है। हालांकि अभी तक विभाग के तरफ से कोई भी ऑफिसियल नोटिस सामने नहीं आया है।
शिक्षकों की भारी कमी के पीछे का कारण क्या है
नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के भारी कमी के पीछे का कारण सबके सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ टीचरों की भारी कमी का कारण नए स्कूलों का खुलना है, पुराने टीचरों का रिटायरमेंट लेना है, काफी टीचरों को इस्तीफा दिया गया है, काफी प्रमोशन करके कहीं और ट्रांसफर ले चुके हैं और अन्य विभागों में डेपुटेशन के कारण काफी शिक्षकों की कमी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों के अपग्रेडेशन के चलते भी स्टाफ की जरूरत पड़ रही है।
इतने सारे खाली पदों के ऊपर सरकार ने बताया की नियुक्ति करने की प्रक्रिया नियमों के तहत चल रही है। तमाम खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा, जितने भी शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का पढ़ाई व्यर्थ जा रहा है उनको जल्द से जल्द टीचर अलॉट किए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया जब तक हो नहीं जाती है तब तक संविदा यानी कि कांट्रेक्चुअल शिक्षकों की मदद ली जाएगी ताकि बच्चों का पढ़ाई खराब ना हो सके।
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी का बड़ा ऐलान! अग्निवीरों के लिए यूपी पुलिस में 20% सीटें रिजर्व Agniveer Good News
इन आंकड़ों से क्या पता चलता है
रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ों से साफ साफ़ यह पता चलता है कि न केवल स्कूलों में बल्कि NCERT और NCTE जैसे संस्थानों में भी स्टाफ की भारी कमी देखने को मिल रही है, ये तमाम खाली पद शिक्षा व्यवस्था के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। आपको बता दें की सरकार और विभाग इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है, लेकिन प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। अगर समय रहते पद नहीं भरे गए, तो पढ़ाई की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।