PM Awas Good News , Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin : केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार को मोतिहारी से 40000 लाभार्थियों के बैंक खाते में कल 160 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। इन 40000 लाभार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी और शानदार खबर है , क्योंकि आवास निर्माण के लिए उनकी पहले किस्त आ चुकी है जिससे आवास निर्माण का नींव अब रख सकते हैं।
PM नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को ट्रांसफर किए पैसा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश के तहत कुछ लोगों को पक्के मकान की चाबी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 जुलाई को मोतिहारी जनसभा के दौरान दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से 1,20,000 रुपए से लेकर 1,30,000 रुपए की धनराशि दी जाती है। हालांकि यहां पैसा सीधे एक साथ लाभार्थी बैंक खाते में नहीं ट्रांसफर होता है , सरकारी से किस्तों के रूप में ट्रांसफर करती है।
भेजा गया पहली किस्त 40000 रुपये
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार की तरफ से लाभार्थियों के खाते में 1,20,000 रुपये से लेकर 1,30,000 रुपये ट्रांसफर की जाती है। आवास योजना का यह पैसा तीन किस्त में लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है हालांकि सरकार की तरफ से पहली किस्त 40000 रुपये ट्रांसफर कर दी गई है ध्यान रहे यह किस मोतिहारी के कुल 40 हजार लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की गई है।
तीन किस्तों में भेजा जाता है पैसा , जाने कब मिलेगी अगली किस्त
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल धनराशि को तीन किस्त के रूप में ट्रांसफर किया जाता है हालांकि पहले किस्त 40000 रुपए ट्रांसफर होने के बाद 12 महीने के अंदर घर के निर्माण कार्य को पूरा करना होता है , फिर उसके बाद अगली किस्त ट्रांसफर की जाती है।
कैसे पता करें किस कितना मिला पैसा ?
पीएम आवास योजना ग्रामीण का पेमेंट स्टेटस देखने के लिए सर्वप्रथम पीएम आवास योजना ग्रामीण की वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाए , वेबसाइट पर बेनिफिशियरी स्टेटस सेलेक्ट करके एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर भी एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं।