PM Bharat Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अंतर्गत काफी सारे योजनाएं चलाई जाती हैं जिनका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलता है चाहे वो पुरुष हो या महिला। आपको बता दें की खबर सामने आ रही है कि भारत सरकार 1 अगस्त 2025 से एक और नई योजना की शुरुआत करने जा रही है इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री विकास भारत रोजगार योजना। यह योजना खास तौर पर बेरोजगार युवाओं के लिए लांच किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य है देश में नए रोजगार के अवसरों को पैदा करना ताकि जितने भी बेरोजगार युवा अभी भारत में मौजूद है उनका रोजगार / नौकरी दी जा सके।
कुल 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षिता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी भी दे दी है यानी की इस योजना के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस योजना के लिए तकरीबन 99,446 करोड रुपए का बजट अलॉट किया है। इस रकम का इस्तेमाल बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए किया जाएगा। इस योजना का लक्ष्य है कि 2 साल के भीतर भीतर तकरीबन 3.50 करोड़ से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देना।
काफी लोग सोच रहे होंगे की ये योजना कब से शुरू की जाएगी और कब तक चलेगी। तो रिपोर्ट के मुताबिक यह रोजगार योजना 1 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी जो की 31 जुलाई 2027 तक चलने वाली है। आपको बता दे कि इस दौरान जितनी भी नौकरियां बनाई जाएंगी वह सब इस योजना के तहत गिनी जाएगी। भारत सरकार का लक्ष्य की 2 साल के भीतर 3.50 करोड़ से अधिक नौकरियां बनाई जाए और पहले चरण में तकरीबन एक करोड़ 92 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की योजना है।
भारत रोजगार योजना में होंगे दो भाग
सरकार ने इस रोजगार योजना को दो भागों में बांटा है।
भाग-A: पहली बार नौकरी पाने वालों पर फोकस। जो युवा EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में पहली बार रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें ₹15,000 तक का वेतन मिलेगा। केवल ₹1 लाख तक की सैलरी पाने वाले कर्मचारी ही योजना का लाभ ले सकेंगे। पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधा उनके खाते में जाएगा।
भाग-B: कंपनियों या संस्थाओं को नए लोगों को भर्ती करने पर लाभ। सरकार द्वारा उन्हें पैन से जुड़े खाते में सीधा भुगतान किया जाएगा।
इस योजना का फायदा कुछ इस प्रकार है: इस विकास योजना के कारण बेरोजगारी में कमी आएगी। बेरोजगार युवाओं को पहली नौकरी मिलेगी। कंपनियाँ नए कर्मचारियों को रखने के लिए प्रेरित होंगी।