PM Kisan: आज पीएम मोदी जाएंगे बिहार , किसानों को आज मिल सकती है 20वीं किस्त 2000 रुपये, ऐसे देखे नई लिस्ट में नाम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana – 20th Installment 2025 : अगर आप भी लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। करोड़ों किसानों के बैंक खाते में जल्दी ही पीएम किसान योजना के ₹2000 आने वाले हैं। देश भर के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में आज 18 जुलाई 2025 को यह किस्त आ सकती है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में बड़ी जनसभा संबोधित करने वाले हैं इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी, पीएम किसान योजना के 2000 रुपये किस्त का ऐलान कर सकते हैं।

पिछली बार ट्रांसफर हुआ था 22000 करोड़ रुपए से ज्यादा

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का पैसा हर चार महीने के अंतराल पर केंद्र सरकार के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है। पिछली 19वीं किस्त ₹2000 फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी की गई थी , उसे दिन से अब तक कुल 4 महीने भेज चुके हैं हालांकि अभी तक किस्त नहीं मिल पाई है उम्मीद जताई जा रही है कि 18 जुलाई यानी आज किस्त की ऐलान हो सकता है हालांकि किस्त कब ट्रांसफर किया जाएगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

19वीं किस्त कल 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था , जिसमें से 2.4 1 करोड़ महिला किसान शामिल थी।

क्या आज होगा 20वीं किस्त 2000 भेजने का एलान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान 7100 करोड रुपए परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आईटी रेलवे सड़क के साथ-साथ अन्य कहीं योजनाओं का ऐलान भी करेंगे। उम्मीद है कि इसी दौरान 20वीं किस्त का भी ऐलान किया जा सकता है।

पीएम किसान 2000 रुपये स्टेटस कैसे चेक करें ?

पीएम किसान योजना 2000 रुपये मिलने के बाद निम्न प्रक्रिया से स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब Beneficiary Status पर क्लिक करें।
  • अब क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा, अब यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार कार्ड नंबर डालें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही पीएम किसान योजना के 20वीं किस्त ₹2000 का स्टेटस दिख जाएगा।
  • हालांकि अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप इसे Know your Registration Number पर क्लिक कर पता कर सकते हैं।

पीएम किसान की लिस्ट (PM Kisan 20th Installment List 2025) में नाम कैसे खोजें ?

  • पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की लिस्ट में नाम खोजने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा यहां पर अपने राज्य का नाम, जिले का नाम , ग्राम का नाम और ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।
  • सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Get Report पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके गांव के सभी किसानों की लिस्ट आ जाएगी , जिनके के खाते में 20वीं किस्त आने वाली है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को सरकार की तरफ से लगातार सलाह दी जा रही है कि वे अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से अपडेट रखें , PM kisan EKYC को पूरा करें, भूमि सत्यापन करें इसके अलावा बैंक में डीबीटी और एनपीसीआई को चालू कारण।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!