PM Kisan 20th Installment 2025 – Kisan Samman Nidhi : देश के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि किसान को यह किस्त मिलने के बाद कृषि कार्य से आर्थिक बोझ कम होता है , उन्हें आपदाओं, लागत में बढ़ोतरी जैसी कई तरह की समस्याएं भी परेशान करती हैं इसे भी छुटकारा मिलता है। हालांकि इस बार किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आने में देरी हो रही है। हालांकि इसके पीछे की क्या वजह है किसानों को क्यों 2000 रुपये की बीच में किस्त इस बार समय से नहीं आ रही है आईए जानते हैं इसके पूरा डिटेल्स ?
सरकार की तरफ से किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त के 2000 रुपये क्यों नहीं ट्रांसफर किए जा रहे हैं? इसको लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी अभी तक सोशल मीडिया और पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जारी नहीं की गई है। हालांकि इसके कई वजह हो सकते हैं , इसके साथ ही साथ यह किस्त किसानों के बैंक खाते में कौन से दिन और किस टाइम ट्रांसफर किया जाएगा ? इसकी भी कोई आधिकारिक अपडेट अभी तक जारी नहीं की गई है।
2 अगस्त को मिल सकती है पीएम किसान योजना के 20वीं किस्त 2000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के बीच में किस्त ₹2000 भेजने की डेट और समय निर्धारित न होने की वजह से कई मीडिया रिपोर्ट्स अलग-अलग अनुमान लगाए रहे हैं , वाराणसी में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है इस कार्यक्रम में करीब 1000 करोड रुपए की सौगात उत्तर प्रदेश को दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य सूत्रों का मान्य है कि इस दौरान पीएम किसान योजना के 2000 रुपये 20वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि इसके पीछे की कोई आधिकारिक अपडेट या अनाउंसमेंट नहीं है।
पिछले तीन किस्त कब-कब हुई जारी ? यहां जानें
- 20वीं किस्त 2000 रुपये अगस्त 2025 तक जारी होने का अनुमान।
- 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई।
- 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी हुई।
- 17वीं किस्त जून 2024 में जारी हुई।
यहां जाने किन-किन लोगों को मिलेगा पीएम किसान योजना के 2000 रुपये की किस्त ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए शुरू की गई है , इस योजना का लाभ निम्न किसान उठा सकते हैं।
- ऐसे किसान जो भारतीय हैं।
- जिन किसानों के पास अपनी खुद की खेती करने लायक जमीन है।
- छोटे व सीमांत किसान।
- ऐसे किसान जो आयकर दाता नहीं है।
- ऐसे किसान जो ₹10000 या उससे अधिक का टेंशन नहीं पाते हैं।
- ऐसे किसान जो किसी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं करते हैं।
- ऐसे किसान जो संस्थागत भूमिधारी किसान है वह इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।
जानिए क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार के द्वारा देश के करोड़ों किसानों के लिए संचालित की जा रही एक आर्थिक रुप से कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये की धनराशि 2000 रुपये की किस्त के रूप में प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर भेजी जाती है। अब तक योजना के तहत किसानों की बैंक खाते में कुल 19 किस्त का पैसा भेजा जा चुका है जल्द ही किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त के पैसे भी भेजे जाएंगे। इसकी आधिकारिक डेट पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जारी की जाएगी।