PTI Teacher Good News: टीचर की नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। पंजाब सरकार ने पीटीआई शिक्षक के लिए तकरीबन 2000 खाली सीटों प रनए आवेदन की मांग की है। जारी किया गया आधिकारिक विज्ञापन के मुताबिक 2000 में से कुल 650 पर महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है। यानी कि इस तैनाती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें की इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 तक रखी गई है। सरकारी शिक्षक बनने का बहुत ही शानदार मौका सामने आया है, युवाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसई) पंजाब ने प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर के लिए इस तैनाती को शुरू किया है। तमाम इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट ssapunjab.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
पीटीआई टीचर के लिए कौन कौन पात्र हैं
जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहतें हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए और इसके साथ-साथ फिजिकल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है सर्टिफिकेट जैसे की DPEd या CPED. इसके साथ-साथ विज्ञापन में यह भी लिखा हुआ था कि उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा में पंजाबी लैंग्वेज पढ़ा होना अनिवार्य है, तभी जाकर आप इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी जिसकी जानकारी आपको विज्ञापन में दी गई है।
महिलाओं के लिए 650 पद रिज़र्व
जैसा कि आपको पता होगा कि इस पंजाब स्कूल के पीटीआई यानी की फिजिकल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर टीचर की तैनाती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से लेकर 25 अगस्त 2025 तक चलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि कुल 2000 सीटों पर नए पीटीआई टीचरों के तैनाती की जाएगी जिसमें से 650 सीटें केवल महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है। पंजाब सरकार चाहती है कि पीटीआई शिक्षक के फील्ड में महिला महिलाओं का भी योगदान रहे।
Punjab PTI Teacher Official Notification
पीटीआई टीचर के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार
घर बैठे बैठे अप्लाई करने का प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपके करियर का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब नया पेज ओपन होगा जहां पर “अप्लाई ऑनलाइन” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा ध्यानपूर्वक सारे डिटेल्स को भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भरे भरें। भरने के बाद अब कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे उनको भी स्कैन करके अपलोड करना है। अपलोड करने के बाद अपने अपने वर्ग / कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके फॉर्म का कंफर्मेशन पेज प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो अगर आप इस स्कूल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर टीचर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आप किसी भी जनरल या अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों में आते हैं तो आपका दो हजार रुपए आवेदन शुल्क लगेगा वहीं पर जितने एससी और एस्टी वर्ग के उम्मीदवार हैं उनका केवल ₹1000 आवेदन शुल्क रखा गया है।