Samvida Computer Operator: यूपी में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर बनने का मौका , हर महीने मिलेगा 14625 रुपये

Samvida Computer Operator: उत्तर प्रदेश के राज्य युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर बनने का शानदार अवसर है , यूपी गवर्नमेंट की तरफ से अलग-अलग सरकारी विभागों और कार्यालय में आउटसोर्स के जरिए नौकरियां दी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 89 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 31 जुलाई 2025 तक भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस उत्तर प्रदेश सरकार की सेवायोजन पोर्टल पर शुरू है। संविदा पर उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के बाद 14625 महीने की मानदेय दिया जाएगा।

यहां जानिए कौन-कौन लोग कर सकते हैं आवेदन?

उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होने चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का नॉलेज और 25 शब्द पर मिनट हिंदी मंगल फ़ॉन्ट की टाइपिंग स्पीड आनी चाहिए।

कहां पर कितने ऑपरेटर होंगे तैनात

  1. जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी कार्यालय (प्रत्येक जनपद में 01 कम्प्यूटर ऑपरेटर) – 75 ऑपरेटर.
  2. मण्डलीय उप निदेशक कार्यालय, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल (लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, बरेली एवं कानपुर (झांसी) मण्डल हेतु 01 कम्प्यूटर ऑपरेटर) – 06 ऑपरेटर.
  3. युवा कल्याण महानिदेशालय, लखनऊ – 08 ऑपरेटर.

कहां से और कैसे करें आवेदन ?

इसके लिए निशुल्क तरीके से ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर भर सकते हैं , आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर जाएं और Register करें। रजिस्टर पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा सबसे पहले अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं , फिर उसके बाद अपना प्रोफाइल तैयार करें। सब कुछ करने के बाद प्राइवेट आउटसोर्सिंग पर क्लिक करें और यूपी राज्य युवा कल्याण विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर का फॉर्म भरे।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!