School Holiday Update: सावन और कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूल हुए इतने दिन तक बंद, सरकार के तरफ से आदेश जारी

School Holiday Update: स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़ा आदेश जार किया गया है। सरकार ने सावन के महीने में लम्बी छुट्टी दी है, बच्चों के अंदर खुशियों की लहार उठ गई। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कांवड़ यात्रा और सावन के महीनों में धार्मिक आयोजनों के कारण स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इसका मकसद लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना है। इस लेख में हमने आपको विस्तारपूर्वक बताया है की उत्तर प्रदेश के किस किस जिले में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे तो ध्यानपूर्वक पढियेगा।

मेरठ (Meerut)

यूपी के मेरठ में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक स्कूलों की छुट्टी राखी गई है। आदेश जारी हुआ है की मेरठ के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। मेरठ के डीएम वीके सिंह ने आदेश जारी किया की कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)

मुजफ्फरनगर के भी तमाम रकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान आदि को 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम उमेश मिश्रा ने का आदेश जारी किया। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राजेश कुमार ने कहा कि आदेश न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी।

गाजियाबाद (Ghaziabad)

यहाँ पर भी जितने प्राथमिक (Primary), उच्च प्राथमिक (Upper Primary), माध्यमिक (Secondary), CBSE, ICSE स्कूल, तकनीकी शिक्षा संस्थान, उच्च शिक्षा संस्थान, मदरसे और संस्कृत बोर्ड के स्कूल हैं सबको 17 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक बंद करने का आदेश जारी हुआ है।

बरेली (Bareilly)

बात करें बरेली की तो, बरेली के जितने भी CBSE, ICSE, UP बोर्ड के स्कूल, वोकेशनल स्कूल, दिल्ली रोड और बदायूं रोड के 5 किमी दायरे के स्कूल सबको केवल सावन के सभी चार सोमवार को बंद करने का आदेश जारी हुआ है ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा बानी रहे।

बदायूं (Badaun)

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भी छुट्टी लहार निकली है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) सावन महीने के हर शनिवार और सोमवार को रहेंगे बंद डीएम सबद का सख्त आदेश है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली-मेरठ हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-Meerut हाईवे को एक तरफा (One Way) कर दिया गया है। आपको बता दें की मुरादनगर जैसे इलाकों में 10 मिनट की दूरी तय करने में 2-3 घंटे लग रहे हैं। यह भी एक बड़ा कारण है कि स्कूल बंद किए गए हैं ताकि बच्चे जाम में न फंसें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!