UP Flood Alert: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ जैसी हालत हो सकती है, CM योगी ने राहत कर्मियों को दिया निर्देश

UP Flood Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश आंधी तूफान का अलर्ट जारी हुआ है। कई जिलों में बाढ़ जैसी हालत भी बन सकती है, इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जुलाई महीने के 15 दिन काफी अच्छे मॉनसून बीतें हैं लेकिन आने वाले 10-15 दिन काफी खतरनाक हो सकते हैं। तराई इलाके और दक्षिणी यूपी के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है। आपको बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों में मानसून थोड़ा धीमा हो गया था लेकिन अब फिर से पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्र में मानसून एक्टिव हो गया है। उन इलाकों के तमाम लोगों के लिए सरकार ने निर्देश जारी किया है की आप सुरक्षित रहें। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है जहां पर भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। उन तमाम जिलों के बारे में हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताया है आपसे अनुरोध है कि अगर आप उन जिलों के रहने वाले है, तो सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश का पालन करें।

यूपी के 56 जिलों के लिए अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के लगभग 56 ऐसे अलग-अलग जिले हैं जहां पर भारी बारिश, बिजली गिरनार और गरज चमक की अलर्ट जारी हुई है। इसलिए लोगों को सावधानी बर्तने की सलाह सरकार की तरफ से आई है। जिन-जिन जिलों में बिजली, चमक और गरज होने का खतरा है उन जिलों का नाम कुछ इस प्रकार है: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आस खास के इलाकों में भी अलर्ट है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और योगी आदित्यनाथ जी ने तमाम राहत कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है और शक्ति से आदेश दिया है की अगर कहीं भी आपदा वाली स्थिति होती है तो उसे आपदा पर तुरंत से तुरंत राहत और बचावका काम शुरू हो जाना चाहिए। तब तक के लिए आम लोगों को भी सुरक्षित रहने का आदेश जारी हुआ है।

लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह

लोगों को सलाह दी गई है कि जब बारिश का समय आए तो अपने अपने सुरक्षित जगहों पर तुरंत जाएं। आकाशीय बिजली की अलर्ट भी जारी हुई है, जिससे बचने के लिए कभी भी पेड़ के नीचे ना खड़ा हो। यूपी के तमाम नदियों, तालाब और जल भरने वाले इलाके से दूर रहे और प्रशासन की ओर से दी गई चेतावनियों को समझें और उसका पालन करें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!