UP Outsourcing: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों और कार्यालय में रिक्त पड़े की तरफ से आउटसोर्स के जरिए संविदा पर कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है वहीं परिवहन निगम विभाग के अंतर्गत बस कंडक्टर को भी आउटसोर्स के जरिए संविदा पर तैनात किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आउटसोर्स कर्मचारी के लिए आउटसोर्स सेवा निगम का गठन किया गया है ,
हालांकि आउटसोर्स कर्मचारी को अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर भर्तियां की जा रही है। यूपी में परिवहन निगम विभाग से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग तक कई पदों पर आउटसोर्स कर्मचारी के लिए सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किया गया है।
सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर हेल्पर और अकाउंटेंट जैसे पदों भर्तियां की जा रही है वहीं परिवार निगम विभाग में कंडक्टर का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की बात करें तो माध्यमिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के जरिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपरासी चौकीदार और सफाई कर्मचारी की भर्ती की जा रही है।
यूपी में संविदा भर्तियां के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों और कार्यालय में संविदा के आधार पर अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई किए हुए हैं हुए सेवायोजन पोर्टल पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
संविदा पर चयनित होने पर कितना मिलेगा सैलरी
यूपी में आउटसोर्स के जरिए अलग-अलग विभागों और कार्यालय में संविदा के आधार पर चयन होने पर अलग-अलग पोस्ट के अनुसार सैलरी दी जाती है , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 15000 रुपये से लेकर 18000 रुपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है वही बात करें कंडक्टर के लिए तो कंडक्टर के पद के लिए 14000 रुपये तक की सैलरी दी जाती है। प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को 25000 रुपये तक सैलरी दिया जाता है।
कहां से और कैसे करें आवेदन ?
इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर भर सकते हैं , आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल पर और अपना रजिस्ट्रेशन जॉब सीकर के रूप में करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना प्रोफाइल तैयार करें फिर उसके बाद प्राइवेट व आउटसोर्सिंग पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।