UP Outsourcing Good News: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से लाखों आउटसोर्स कर्मचारी के लिए बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में इजाफे से जुड़ा अपडेट जारी किया है , सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन (Minimum Wage) को निर्धारित करते हुए समय से वेतन भेजने के साथ-साथ आउटसोर्स की भर्तियों में आरक्षण के नियम को पूरी तरीके से लागू करने का भी आदेश जारी किया है।
सरकार की तरफ से पिछले कैबिनेट की मीटिंग में आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को मंजूरी दी गई थी जिसके बाद गठन का फैसला ले लिया गया है और जल्द ही गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी , आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के बाद आउटसोर्स कर्मचारी को इस निगम का पूरा सीधा लाभ प्राप्त होगा , आउटसोर्स कर्मचारी की निगरानी और देखरेख का जिम्मा भी निगम को ही दिया गया है , इतना ही नहीं एजेंसियों द्वारा भी नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई निगम कर सकता है।
यूपी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन किया गया निर्धारित
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारी के लिए न्यूनतम वेतन को निर्धारित कर दिया गया है , इन कर्मचारियों को न्यूनतम 16000 रुपए महीने वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग की बैठक में कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने इसकी जानकारी दी है। इतना ही नहीं कर्मचारियों को समय से उनके बैंक खाते में सैलरी और पीएफ का भी पैसा मिलेगा। आउटसोर्स सेवा निगम के गठन की तैयारी जल्द होगी।
इन आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा 25000 रुपए महीने सैलरी
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को लेकर लिखे गए ड्राफ्ट के अनुसार कर्मचारियों को सैलरी उनके पद और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित की गई है। इसके बाद कुछ कर्मचारियों को 25000 रुपये महीने तक की सैलरी भी मिलेगी। हालांकि अन्य वर्ग के आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 16000 रुपए मिलेगा। आउटसोर्स सेवा निगम ड्राफ्ट के अनुसार प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को 25000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी जिसमें लेक्चर , प्रोजेक्ट ऑफिसर , अकाउंटेंट ऑफिसर , असिस्टेंट आर्किटेक्ट आदि के पोस्ट आते हैं , इन सबके लिए ग्रेजुएशन पास होना भी जरूरी है। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी कर्मचारियों को 21,500 रुपए सैलरी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को 18000 रुपये सैलरी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 15000 रुपये सैलरी निर्धारित की गई है।
हर महीने की 5 तारीख को मिलेगा सैलरी और समय से जमा होगा PF राशि
आउटसोर्स कर्मचारियों पर हो रहा है उत्पीड़न को देखते हुए सरकार ने कई नए नियम निर्धारित किए गए हैं जिसके अनुसार अब आउटसोर्स कर्मचारी को हर महीने की 5 तारीख को उनके बैंक खाते में सैलरी ट्रांसफर की जाएगी। इतना ही नहीं कर्मचारियों के पीएफ खाते में समय से पीएफ का पैसा भी जमा होगा। सरकार के नए नियम के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारी को कई प्रकार के अन्य सुविधाएं भी मिलेगी जिसमें छुट्टी से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल है।
आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में अब से मिलेगा आरक्षण
अब तक हो रहे आउटसोर्स भर्तियों में आरक्षण के नियम का पालन सही से नहीं किया जा रहा था हालांकि सरकार के द्वारा आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के बाद अब आउटसोर्स भारतीयों में आरक्षण कॉल लागू करने का फैसला लिया गया है। इन भर्तियों में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / आर्थिक रूप से कमजोर / वर्ग दिव्यांग वर्ग और पूर्व भूत सैनिकों को आरक्षण मिलेगा।
इन महिलाओं को मिलेगी खास वरीयता
यूपी के अलग-अलग विभागों और कार्यालय में हो रहे आउटसोर्स कर्मचारी की भर्तियों में अब से परित्यक्ता यानी जो महिला अपने पति के साथ नहीं रह रही हो, तलाक शुदा और निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता देने का फैसला यूपी सरकार की तरफ से लिया गया है।