UP Roadways Conductor News: यूपी के 20 जिलों में कंडक्टर बनने का शानदार अवसर , 18 से 40 वर्ष महिला पुरुष दोनों के लिए

UP Roadways Conductor News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क एवं परिवहन निगम विभाग के अंतर्गत पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग जनपदों में संविदा के आधार पर रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर को तैनात किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कुल 20 जनपद में बस कंडक्टर के रिक्त पदों का नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है , उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस कंडक्टर बनने के लिए इसके लिए ऑनलाइन आवे दन फार्म सेवायोजन पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। ध्यान रहे इसके लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2025 है।

यह नोटिफिकेशन कुल 767 रिक्त पदों के लिए जारी किया गया है , इसमें यूपी के कुल 20 जनपद जिसमें आगरा, आजमगढ़, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा, देवीपाटन, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, सहारनपुर, अयोध्या, इटावा, हरदोई, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद और नोएडा शामिल हैं।

क्रमांकक्षेत्रअवशेष रिक्त पदों का वर्गवार विवरणपदों की कुल संख्या
GenOBCSCSTEWS
1आगरा15771533
2आजमगढ़161140435
3कानपुर17991440
4चित्रकूटधाम-बांदा6220010
5देवीपाटन11950328
6गोरखपुर3424161984
7झांसी111003
8वाराणसी201090443
9मेरठ36211621085
10प्रयागराज231191549
11सहारनपुर231291449
12अयोध्या14780332
13इटावा7330215
14हरदोई18591538
15लखनऊ3118182978
16मुरादाबाद61041526
17बरेली6661322
18अलीगढ़14531528
19गाजियाबाद2719151769
20नोएडा000000
TOTAL3251901511487767

जानिए कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस कंडक्टर बनने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति दसवीं और बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का नॉलेज और मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन करने की आयु सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के महिला पुरुष दोनों कैंडिडेट इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

हर महीने मिलेगी 14411 रुपये सैलरी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में रोडवेज कंडक्टर के पद पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को सेवायोजन पोर्टल पर दिए गए डाटा के मुताबिक , 10000 रुपये से लेकर 20000 रुपये वेतन सीमा के तहत कुल 14411 रुपए सैलरी के साथ-साथ PF, ESI, और मेडिकल की सुविधा भी मिलेगी।

जानिए कहां से और कैसे भरें आवेदन फॉर्म ?

इसके लिए सभी जनपद का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर आधिकारिक रूप से जारी किया गया है , और अभ्यर्थी आवेदन फार्म भी इसी पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं , आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर जाएं अपने सभी आवश्यक जानकारी को डालकर रजिस्टर करें और उसके बाद संबंध जनपद के लिए आवेदन फार्म भरे।

अपने जिले के जिला सेवायोजन कार्यालय या परिवहन निगम कार्यालय पर भी जाकर इसके लिए आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!