UP Scholarship Good News: सरकार ने आय सीमा में की बढ़ोतरी, 30 लाख छात्रों को मिलेगा सीधा फायदा, पूरी जानकारी पढ़ें

UP Scholarship Good News: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कॉलरशिप योजना में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इस बदलाव के कारण अब अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। यूपी सरकार ने ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए स्कॉलरशिप योजना में आय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। यानी की अब इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ व भी उठा सकेंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए पहले परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 2 लाख रुपए तक थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक कर दिया गया है यानी कि अब वह परिवार के छात्र भी इसके लिए पात्र हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए तक है।

सरकार की इस नए फैसले से तमाम पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), सामान्य वर्ग (जनरल), अल्पसंख्यक वर्ग (माइनॉरिटी) इन सभी वर्गों के छात्रों को बड़ा लाभ मिला है। वहीं पर बात करें एससी / एसटी के छात्रों की तो, तमाम अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रों की तो पहले से ही ढाई लाख सालाना है आय सीमा लागू है। अब हर वर्ग के छात्रों के लिए एक समान आय सीमा को कर दिया गया है।

सरकार ने आखिर क्यों लिया ये फैसला

अब आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि सरकार ने ऐसा निर्णय क्यों लिया? तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के अनुसार इस स्कॉलरशिप नियम में एकरूपता लाने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है। आपको बता दे कि समाज कल्याण, पिछला वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों की संयुक्त बैठक के बाद ही इस प्रस्ताव को पास किया गया है। फिलहाल अब इस प्रस्ताव को आगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने रखा जाएगा और जैसे ही उनकी मंजूरी मिल जाएगी इसको लागू कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कॉलरशिप योजना तमाम सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों और कॉलेज में लागू किया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के नए नियम को लागू करने से तमाम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के गरीब बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कितने छात्रों को मिलेगा इसका फायदा

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के तहत यूपी के तकरीबन 30 लाख से अधिक छात्र हर साल इस स्कॉलरशिप और फीस भरपाई योजना का लाभ मिलता हैं। अब सरकार ने आय सीमा को बढ़ा दिया है तो इसमें और ज्यादा लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 9वी, 10वीं, 11वीं, 12वीं, ग्रैजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, पीएचडी आदि कोर्स वाले तमाम छात्र शामिल हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 30 दिसंबर 2025
  • फॉर्म का प्रिंट निकालने की आखिरी तारीख: 23 दिसंबर 2025
  • स्कूल/कॉलेज में फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 24 दिसंबर 2025
  • संस्थानों द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख: 10 दिसंबर 2025

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!