UP School Holiday News: भारत बहुत ही सांस्कृतिक देश है। भारत में सबसे ज्यादा खास माना जाता है यह श्रवण मास का महीना। इसके लिए लोगों के अंदर एक अलग ही खास महत्व होती है। सावन मास के दौरान लाखों शिव भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकलते हैं, यात्रा में होता क्या है कि जितने भी कावड़ यात्री हैं वह गंगाजल लेकर भगवान शिव के मंदिर में जाते हैं पैदल और शिवजी के ऊपर चढ़ते हैं। इस पैदल यात्रा के दौरान सड़कों पर हाईवे पर काफी भीड़ उमड़ जाती है और इसी वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन-जिन जिलों में सबसे ज्यादा कावड़ यात्रा निकलते हैं उन उन जिलों के तमाम स्कूल और कॉलेज को बंद कर देती है। ताकि छात्रों की सुरक्षा और कानून की व्यवस्था बनी रहे, कोई भी दुर्घटना ना हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूल और कॉलेज को 28 जुलाई तक बंद रखने का आदेश आया है। उन तमाम जिलों के नाम हमने नीचे लिख दिए हैं अगर आप उनमें से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
किन किन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
वाराणसी: रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में कांवड़ यात्रा मार्ग के पास स्थित स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसका मकसद है कि बच्चों और उनके परिवारों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।
बरेली: बरेली में हर सावन के सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा ख़बर यह भी आ रही है की दिल्ली-बदायूं मार्ग के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
बदायूं: बदायूं में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। यहाँ पर यह नियम 4 अगस्त 2025 तक लागू रहेगा। खास तौर पर 26 जुलाई से 28 जुलाई और 2 अगस्त से 4 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को स्कूल आना पड़ेगा जरुरी काम निपटाने के लिए।
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भी हाइवे के किनारे 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लेकिन यहाँ भी स्कूल स्टाफ को उपस्थित रहना जरूरी है।
मुरादाबाद: मुरादाबाद में दिल्ली रोड और कांठ रोड के पास 5 किलोमीटर के इलाके के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस जिले में छुट्टियां इन तारीखों में होंगी: 23 जुलाई, 26 जुलाई, 28 जुलाई, 2 अगस्त और 4 अगस्त 2025 तक।
उज्जैन (मध्य प्रदेश): यूपी के अलावा उज्जैन में हर सोमवार 11 अगस्त 2025 तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। छुट्टी की भरपाई के लिए स्कूलों को हर रविवार खोला जाएगा। यह फैसला श्रद्धालुओं की भीड़ और बच्चों की सुरक्षा के कारण लिया गया है।
हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार में भी 14 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश आया है। आगे भी सभी सोमवार को छुट्टी का ऐलान हो सकता है। प्रशासन श्रद्धालुओं की भीड़ और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ले सकता है। अगर आप इन जिलों के रहने वाले हैं तो आपको छुट्टी मिलेगा।