UP TGT-PGT Good News: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक बनने की तलाश कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है ! उत्तर प्रदेश एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की भर्तियों की इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब जल्द ही पूरा होने वाला है। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में बैठक कर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी और प्रवक्ता संवर्ग के कुल 30000 पदों के अधियाचन के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया है। जल्द ही इन भर्तियों का रास्ता साफ हो जाएगा।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से अभी यह अधियाचन ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है , अधियाचन लेने के लिए पोर्टल की त्रुटियों को भी लगभग दूर कर लिया गया है। जल्दी कार्मिक विभाग की तरफ से पोर्टल को हरी झंडी मिल सकती है , पोर्टल क्रियाशील यानी एक्टिवेट हो जाने के बाद शिक्षा निदेशालय की तरफ से विषय वार अधियाचन को पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा इसके बाद उम्मीदवार अधियाचन को पढ़ पाएंगे।
यूपी में आने वाला है 30000 शिक्षक पद पर नोटिफिकेशन
अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आयोग से चर्चा के क्रम में अधियाचन के प्रारूप यानी ड्राफ्ट को अंतिम रूप मिल गया है , ड्राफ्ट में टीजीटी के कुल लगभग 24000 पद और पीजीटी के कुल लगभग 6000 पद शामिल है ( कुल लगभग 30 हजार पोस्ट ) , अधियाचन विषयवार और आरक्षणवार पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
पद का प्रकार | अनुमानित पदों की संख्या |
---|---|
टीजीटी (TGT) | 24,000 |
पीजीटी (PGT) | 6,000 |
कुल पद | 30,000 |
शिक्षा सेवा चयन आयोग जारी करेगा भर्ती विज्ञापन ।
अधियाचन प्राप्त होने पर शिक्षा सेवा चयन भर्ती विज्ञापन जारी करेगा , विज्ञापन (UP TGT PGT Notification) जारी कर आवेदन लेने , परीक्षा में अनुमानित 2 महीने का अंतराल रखने और जनपदों से परीक्षा केंद्रों का विवरण इकट्ठा कर परीक्षा केंद्र निर्धारण करने आदि में लगभग चार से पांच महीने का समय लग सकता है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने नई शिक्षक भर्ती की चुनौती
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने नई शिक्षक भर्ती करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। आयोग को प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक विद्यालय, एडेड महाविद्यालय, अल्पसंख्यक कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती करनी है।
नई शिक्षक भर्ती की मांग
प्रतियोगी छात्र कई बार शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने इस संबंध में संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ कई बैठकें की हैं और अधियाचन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।
ये है चुनौतियाँ
हालांकि, अभी भी कुछ चुनौतियाँ हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है , जिसमें
- एडेड माध्यमिक, एडेड उच्च सहित कुछ विभागों ने रिक्त पदों का ब्योरा जनपदों से जुटा लिया है।
- लेकिन जिस पोर्टल पर अधियाचन उपलब्ध कराया जाना है, वह अभी तक अपडेट नहीं है और अधियाचन की आवश्यकता के अनुसार तैयार नहीं है।
आयोग और संबंधित विभागों को इन चुनौतियों का समाधान करने और नई शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
अगले सप्ताह आएगी UP TGT लिखित परीक्षा की डेट
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) भर्ती लिखित परीक्षा डेट एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दी जाएगी।